हिमाचल : अनियंत्रित होकर बीच सड़क से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के पास जा गिरी कार, अभियंता की मौत, महिला घायल

By: Ankur Tue, 07 Sept 2021 7:12:36

हिमाचल : अनियंत्रित होकर बीच सड़क से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के पास जा गिरी कार, अभियंता की मौत, महिला घायल

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक गंभीर हादसा देखने को मिला जहां नेशनल हाईवे-5 पर पागलनाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के पास जा गिरी जिसमें एनएच प्राधिकरण भावानगर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता की मौके पर मौत हो गई है। जबकि हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है। एसपी किन्नौर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से एसडीएम निचार मनमोहन सिंह ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये और घायल को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार कनिष्ठ अभियंता दिव्या मेहता (30) पुत्री पदम सिंह निवासी रामनी तहसील निचार और अन्य महिला मीना कुमारी (37) पत्नी धर्मेंद्र गांव चंगाव तहसील निचार भावानगर एनएच प्राधिकरण कार्यालय से टापरी की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर रामनी झूला और पागलनाला के बीच सड़क से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के पास जा गिरी। घायल महिला को छोल्टू अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद रिकांगपिओ रेफर किया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना टापरी की टीम, डीएसपी भावानगर राजू, थाना प्रभारी किरण कुमारी, एएसआई खमेश शर्मा, एएसआई प्रीतम सिंह, चौकी प्रभारी कड़छम सोहन सिंह के साथ 14 पुलिस की टीम और जेएसडब्लू कंपनी से आपदा प्रबंधन टीम ने सर्च अभियान कर शव को बमराद किया।

ये भी पढ़े :

# झारखंड : विद्यार्थियों ने सिखाया गुरु को सबक, छात्राओं को आधी रात में भेजता था भद्दे संदेश

# मध्यप्रदेश : पुलिस रिमांड के दौरान हुई युवक की मौत से भड़के ग्रामीण, थाने का घेराव कर तोड़फोड़

# उत्तराखंड : वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की तारीख गुजरने के बाद भी चार लाख लोगों ने नहीं लगवाया टीका

# चंडीगढ़ : घर में घुसकर चाकू की नोक पर पूर्व मिस इंडिया अर्थ अलंकृता सहाय से छह लाख रुपये की लूट

# उत्तरप्रदेश : कंचे खेलने के दौरान ढही कच्ची दीवार, तीन बच्चों की मौत, दो घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com